इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पुजारा के बारे में क्या कह दिया?
शुक्रवार से IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर ढेर कर आई टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम है. जिसने हाल में ही श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत का सफर तय किया है.
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. छुट्टी पर चल रहे कप्तान विराट कोहली और चोटिल इशांत शर्मा भी इस सीरीज़ के साथ वापसी कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट विराट की जगह किसी और भारतीय बल्लेबाज़ से ज्यादा डरे हुए हैं.
जी हां, मैच से ठीक जो रूट और इंग्लैंड की टीम चेतेश्वर पुजारा पर ज़्यादा फोकस किए हुए है. मैच से एक दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि
”पुजारा एक शानदार बल्लेबाज हैं. काउन्टी क्रिकेट में यॉर्कशर की तरफ से उनके साथ मुझे दो मैच खेलने का मौका मिला. मैंने उनसे बैटिंग और क्रिकेट के बारे में बातें भी की और बहुत कुछ सीखने को मिला.”
रूट ने भारतीय बैटिंग लाइनअप में पुजारा के विकेट को सबसे अहम बताते हुए कहा,
”पुजारा लंबी पारी खेलने में माहिर हैं. भारतीय बैटिंग ऑर्डर में पुजारा सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. पुजारा का रिकॉर्ड भी शानदार है, इसलिये उनके खिलाफ बोलिंग करना हमारे लिये सबसे चैलेन्जिंग होने वाली है.”
इंग्लैंड के कप्तान ने यहां तक कह दिया कि हमें भी पुजारा की तरह पारी खेलनी होगी, रूट ने कहा
”समय आने पर हमारे बैट्समैन को भी पुजारा की तरह मानसिक तौर पर मजबूत होकर लंबी पारी खेलनी होंगी.”
जो रूट का ये खौफ इसलिये है क्योंकि पुजारा एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो आउट होने का नाम नहीं लेते.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में राजकोट के इस बल्लेबाज ने 900 से ज्यादा गेंदों का सामना किया. 2016 IND – ENG सीरीज में पुजारा ने 50 की औसत से 401 रन बनाए थे. वहीं हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो बेमिसाल प्रदर्शन कर लौटे हैं.
#news #hindi #hindinews #newsinhindi #upnews #indianews #politics #DDBharati #DDBharatinews #Indiannews #newsdaily #khabar #tazakhabar #India #rajasthan #gujarat #newspaper #magzine #currentaffairs