National  News 

सनकी आशिक ने एक ही परिवार में ६ को मारी गोली :बिहार

छठ पूजा पर खूनी खेल, सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत,घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

Bihar Lakhisarai 6 People Shot Two Brothers Died and 4 Family Members Were Injured Lakhisarai: लखीसराय में छठ पूजा पर खूनी खेल, सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग ( Image Source : वीडियो ग्रैब )

बिहार के लखीसराय में सोमवार (20 नवंबर) की सुबह छह लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. मरने वाले दोनों भाई थे. पीड़ित परिवार के घर से थोड़ी दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. ये सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे. रास्ते में बदमाश युवक ने घटना को अंजाम दिया है.

घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 की है. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

मृतकों की पहचान चंदन कुमार और राजनंदन कुमार के रूप में हुई है. घायलों की पहचान लवली देवी और प्रीति देवी के रूप में हुई है. ये दोनों घर की बहू हैं. चंदन और राजनंदन के पिता शशि भूषण कुमार और बहन दुर्गा झा शामिल हैं.

प्रेम प्रसंग में दिया गया है घटना को अंजाम

इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का विवाद सामने आया है. गोली मारने वाले आरोपित का नाम आशीष चौधरी बताया जा रहा है. इस मामले में मृतक चंदन कुमार और राजनंदन कुमार की मां ने बताया कि वह दुर्गा मंदिर में पूजा कर रही थीं. इसी दौरान पता चला कि पंजाबी मोहल्ला में किसी ने गोली मार दी है. दौड़कर जा रही थीं तो घर के घायल लोगों को रिक्शा पर अस्पताल लाया जा रहा था.

महिला ने मीडिया से आगे कहा कि आशीष ने ही गोली मारी है. वह चाहता था कि हम अपनी बेटी उसे शादी के लिए दे दें. हम लोगों ने नहीं दिया तो आज यह घटना हो गई. इस मामले में थाना-पुलिस सब कुछ हो चुका था. 

इधर घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पंजाबी मोहल्ले के वार्ड नंबर 15 निवासी आशीष चौधरी ने फायरिंग की है. इसमें चंदन झा (31) राजनंदन झा (31), की गोली लगने से मृत्यु हो गई है. वहीं दुर्गा झा, कुंदन झा की पत्नी प्रीति देवी, राजनंदन झा की पत्नी लवली देवी और शशिभूष झा घायल हैं.

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया था. यहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.



Posted By:Surendra yadav






Follow us on Twitter : https://twitter.com/VijayGuruDelhi
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/indianntv/
follow us on Instagram: https://www.instagram.com/viajygurudelhi/
Subscribe our Youtube Channel:https://www.youtube.com/c/vijaygurudelhi
You can get all the information about us here in just 1 click -https://www.mylinq.in/9610012000/rn1PUb
Whatspp us: 9587080100 .
Indian news TV