State  News 

E-Nirog App: IIIT भागलपुर की टीम ने बनाया ऐसा ऐप, पत्ते का फोटो स्कैन करते ही 1 मिनट में मिलेगी ये जानकारी

'E-Nirog' App for Crop Disease Detection: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के लिए नई-नई क्रांति और उनके तकनीक के जरिए समृद्ध बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. वो मन की बात के कई एपिसोड में किसानों को जागरूक कर चुके हैं. कृषि क्षेत्र में अब तकनीक के शानदार नतीजे सामने आ रहे हैं. इस बीच भागलपुर ट्रिपल आईटी (IIIT) की टीम ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक ऐसा 'ई निरोग' ऐप बनाया है जिससे बस एक स्कैन में किसानों की उस सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा, जिससे अबतक उनकी फसल तबाह हो जाती थी.

एक स्कैन में डन करो!

बताया जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित यह अपनी तरह का दुनिया का पहला ऐप है. जिससे प्रभावित फसल या पौधे का फोटो खींचने पर समस्या के समाधान का तुरंत पता चल जाएगा. इस टीम से जुड़े सदस्य का कहना है कि बस पत्ते की फोटो स्कैन होते ही  एक मिनट के भीतर किसानों को उनकी फसलों में कौन सी बीमारी है उसकी जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से मुफ्त में किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप पर काफी समय से काम हो रहा था. कुछ समय पहले सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले के दौरान इस ऐप की जानकारी लोगों को दी गई थी.

किसानों को होगा फायदा

ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉ. अरबिंद चौबे का कहना है कि बीएयू और ट्रिपल आईटी के तीन वर्षो के संयुक्त प्रयास से बना यह एप कृषि क्षेत्र में बहुत कारगर साबित होगा. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और युवाओं को भी इस क्षेत्र में लाने से भागलपुर में न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में युवाओं की दिलचस्पी बढ़ेगी.



Posted By:ADMIN






Follow us on Twitter : https://twitter.com/VijayGuruDelhi
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/indianntv/
follow us on Instagram: https://www.instagram.com/viajygurudelhi/
Subscribe our Youtube Channel:https://www.youtube.com/c/vijaygurudelhi
You can get all the information about us here in just 1 click -https://www.mylinq.in/9610012000/rn1PUb
Whatspp us: 9587080100 .
Indian news TV