हरि ओम काॅलोनी की मांग उर्स मेले में रेलगाडियों का संचालन सेटेलाईट स्टेशनो से हो
उत्तर पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक एवं मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर से की मांग
अजमेर 18 फरवरी 2021 हरि ओम काॅलोनी विकास समिति (रजि.) चन्द्रवरदाई नगर एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियों ने उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर के महाप्रबंधक एवं अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक से मांग की है कि उर्स मेले के दौरान अनेक जायरीन ऐसे स्थानो से आ रहे है जहा पर कि कोरोना का सक्रमण अधिक ऐसे में अजमेर में कोरोना की खतरे से बचने के लिए और सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए अजमेर से संचालित होने वाली समस्त रेल गाडियों का संचालन दौराई रेल्वे स्टेशन,मदार रेल्वे स्टेशन एवं आदर्श नगर रेल्वे स्टेशनो से किया जाना चाहिये।श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव एवं जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि करोडो रूपयों की लागत से सेटेलाईट स्टेशन बनाये गये है उनका उपयोग भी उचित किया जाना चाहिये।हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने बताया कि रेल गाडियो का संचालन मुख्य रेल्वे स्टेशन से किये जाने से यातायात व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने में व्यवस्था बिगडती है एवं यातायात बाधित होता है।इसलिए अजमेर से संचालित होने वाली रेल गाडियो का संचालन मुख्य स्टेशन अजमेर से नही किये जाने से स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही पर्यटको और जायरीनो को भी भीडभाड से राहत मिलेगी।संजय यूथ मार्कैट के अध्यक्ष मितेश निचानी,उपाध्यक्ष हरीश अगनानी,सचिव हरीश वतवानी,न्यू मैजेस्टिक सिनेमा बाजार के अध्यक्ष नीरज नन्दा,खाईलैण्ड मार्कैट विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश टांक,उपाध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल,सचिव प्रदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अंकित बंसल,मार्टिन्डल ब्रिज के अध्यक्ष संपत कोठारी,उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी,नरेश आडवानी,रवि आडवानी,किशोर विधानी,नितिन सिंह,रमेश लालवानी,तरूण वर्मा,सुमित तंवर,जतिन गोयल,धीरज दोलिया,बद्वरूद्वीन कुरेशी,सरदार बलबीर सिंह,किशन सिंह राव तथा अन्य ने उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर के महाप्रबंधक एवं अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक से उर्स मेले के यात्रियो की सुविधार्थ रेल गाडियो का संचालन सेटेलाईट स्टेशनो से करवाने की मांग की है।
रमेश लालवानी प्रचार सचिव