बाजारो में नियमित यातायात जाम से मिले निजात एवं हो असामाजिक तत्वो से मुक्ति: मानमल गोयल

श्री अजमेर वयापारिक महासंध की होटल रीगल में आयोजि बैठक में व्यापारिक संगठनो ने बताई समस्याऐं
अजमेर 18 फरवरी 2021 श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुडे अनेक बाजरो के संगठनो के प्रतिनिधियो ने गंज स्थित रीगल होटल में महासंध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानमल गोयल ने बताया कि बाजारो में हो रही समसयाओ के सम्बंध में व्यापारियांे ने जानकारी देते हुए उनके समाधान की बात कही।अहाता मौहल्ला खारीकुई व्यापारिक संध के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री ने बताया कि पूराना श्रीटाकीज के आस पास हर समय यातायात जाम की स्थित बनी रहती है।मार्ग में अनेक अनावश्यक वाहन भी खडे रहते है।महावीर सर्किल व्यापारिक संध के महासचिव दिनेश यादव ने बताया कि महावीर सर्किल पर रात्रि में देह व्यापार करने और लूटपाट के गिरोह सक्रिय रहते है।दिनेश यादव ने बताया कि गंज पुलिस एवं कोतवाली पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र का दायरा बताकर समस्या का समाधान नही किया जा रहा हैं।इससे व्यापारी एवं आम नागरिक परेशान है।स्टेशन रोड व्यापारिक संध के उपाध्यक्ष देवकिशन आडवानी एवं कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड से व्यापारियो को धूल मिटटी की समस्या और यातायात जाम की परेशानी का सामना करना पडने की बात कही।सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के सचिव अशोक दुल्हानी मामा और उतार धसेटी बाजार के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने सुलभ शौचालय बनवाने,शौचालयो की साफ सफाई नियमित करवाने की मांग रखी।आगरा गेट व्यापारिक संध के संरक्षक भागचन्द दौलतानी और अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूरा करवाने की मांग रखी।व्यापाकि ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल,श्याम सुन्दर सोनी और सचिव पुखराज जंगम ने ऋषि धाटी पर बने पार्किंग से दुर्धटनाओ की बात की और सिटी बसो के गंज में प्रवेश रोकने की मांग की।इस अवसर पर महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंध की ओर से नवनियुक्त महापौर, उपमहापौर,महासंध से जुड पार्षदो का अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा की अध्यक्ष्ता में अभिनन्दन किया जायेगा और उर्स मेले के पश्चात जिलाधीश अजमेर को ज्ञापन देकर ऐलिवेटेड रोड के कार्य को शीध्र पूरा करवाने की मांग की जायेगी। रमेश लालवानी महासचिव
