अजयमेरू सेवा समिति ने रामकृष्ण परमहन्स को उनकी जयन्ति के अवसर पर किया नमन

अध्यक्ष किशोर विधानी एवं श्रीमती मीरा देवी के नेतृतव में किया पूजन आरती
अजमेर 18 फरवरी 2021 अजयमेरू सेवा समिति एवं प्रथम प्रकाश संस्था रजिस्टर्ड के द्वारा स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयन्ति के अवसर पर आरती पूजन करके उनको नमन किया गया।अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर परिसर में पण्डित दामोदर दाधीच द्वारा पूजा अर्चना समपन्न करवाई गई।प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ओर महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जन्म 18 फरवरी 1836 में कमरपुरकुर में हुआ था और निधन 16 अगसत 1886 में कोलकत्ता में हुआ था।श्रीमती मीरा देवी ने बताया कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जन्म का नाम गंगाधर चटोपाध्याय था।इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,महासचिव रमेश लालवानी,प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी,व्यापारिक ऐसाेिसएिशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,राधाकिशन दौलतानी,मोहित लालवानी,सुरेश तम्बोली सहित अन्य सबने मिलकर स्वामी रामकृष्ण परमहंस को को उनकी जयन्ति के अवसर पर को नमन किया।
रमेश लालवानी
महासचिव