कोटा पुलिस की कार्यवाही, जुआ खेलते 11 जुआड़ी पकड़े गए।

11842 रूपये, 52 पत्ती तास जप्त, दो नग लाल रंग का दर्रा चार मोटर सायकल।
बिलासपुर/कोटा- मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नेवरा के पाडे पडियाईन तालाब के पार में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर हारजीत का कट पटटी नामक जुआ खेल रहे है।
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के साथ जाकर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआ रैड कार्यवाही किया गया जो कुल 11 जुआडियान 01. सुशील कुमार पिता रमेश कुमार गुप्ता 02. मोनू कुमार गुप्ता पिता राधेलाल गुप्ता 03. सम्मी कुमार गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता 04. शैलेन्द्र सिंह पिता शत्रुहन ठाकुर 05. रामचंद्र यादव पिता अनुप लाल यादव 06. मनोज यादव पिता छहुरा यादव 07. कौशल साहू पिता पिता संतोष साहू 08. अमित पाण्डे पिता मनोज कुमार पाण्डे 09. महेन्द्र सिंह ठाकुर पिता शेखर सिंह ठाकुर 10. बसंत वर्मा पिता नन्कू वर्मा 11. विष्णु वर्मा पिता पिताम्बर वर्मा को जुआ खेलते पकडे जिसके पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 11842 रूपये, 52 पत्ती तास, दो नग लाल रंग का दरों को मौके पर ही समक्ष गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा लिया गया तथा घटना स्थल के कुछ दूरी पर चार मोटर सायकल को मौके में जप्त किया गया। उक्त जुआडियानो के खिलाफ अपराध कं. 33/2021 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया।