पुलिस व व्यापारी मिलकर बच्चो में संस्कार,महिला सुरक्षा के प्रयास करेंगेः जगदीश चन्द्र शर्मा

श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के साथ गंज रीगल होटल में अनेक पहलुओ पर विचार विमर्श
अजमेर 13 जनवरी 2021 अजमेर में महिलाओ की सुरक्षा के लिए पूर्ण तरह से प्रबंध करके ,बच्चो में भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप उनके विद्याालयो में जाकर उनको संस्कारित करने,जिले में अपराधो को कम करने,यातायात व्यवस्था में सुधार करने ओर जिन स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे हुए है उन स्थानांे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने में पुलिस द्वारा व्यापारियो से सहयोग लेकर पुलिस और व्यापारियो के साझा प्रयासांे से व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा।उपरोक्त विचार श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा आयोजि कार्यक्रम में अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा व्यक्त किये गये।पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियो और आम नागरिको को आश्वस्त किया कि बाजारों में किसी भी प्रकार की गुण्डागिर्दी करने वालो और आम नागरिको व व्यापारियो को अनावश्यक परेशान करने वालो को नहीं बक्शा जायेगा।अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,महासचिव रमेश लालवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा को बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के साथ जुडे संगठनो के पदाधिकारियांे को जिलास्तरीय सामुदायिक समन्वयक दल सीएलजी और थाना स्तर की सीएल जी में जोडकर उनका सहयोग लिया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक से शहर में खराब सडको के कारण वाहनो की स्पीड नही होने के कारण और वरिष्ठ नागरिको को पुलिस द्वारा हेलमेट के नाम पर चालान करने के प्रयास कर अनावश्यक परेशान नही करने का भी अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा का माल्यार्पण कर,शिल्ड प्रदान कर,साहित्य प्रदान कर,अनेक बार साफे पहनाकर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियो द्वारा अभिनन्दन भी किया।कार्यक्रम में महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,बलजीत सिंह वालिया,जोधाराम टेकचन्दानी,राजेन्द्र सिंह निर्वाण,भागचन्द दौलतानी,मानमल गोयल,दिनेश यादव,सुरेश तम्बोली,देवकिशन आडवानी, टीकमदास अगनानी,अमित गोयल,अरविन्द माथुर,किशोर टेकवानी,रामावतार शर्मा, अशोक दुल्हानी मामा,हरीश गिदवानी पेन वाला,रणवीर सैनी,विनय चैनानी,शैलेन्द्र अग्रवाल,रवि आडवानी,बालेश गोहिल,भीष्म टेकचन्दानी,राजकुमार गर्ग,प्रकाश छबलानी,राजीव जैन निराला, धर्मपाल जाटव,पुखराज जंगम,कमलेश हेमनानी,अश्वनी शास्त्री,अशोक बुन्देल,फखरूद्वीन शाॅह, देवेन्द्र बुन्देल सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक का अभिनन्दन किया।कार्यक्रम का संचालन महासचिव रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने किया।
रमेश लालवानी महासचिव
