पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर में स्वामी विवेकानन्द जयन्ति व युवा दिवस पर भण्डारा

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में आम भण्डारा व पूजा अर्चना
अजमेर 12 जनवरी 2021 पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानन्द जयन्ति के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना और आम भण्डारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी देवानी पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई और महाआरती का आयेाजन भी किया गया।पूज्य सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी और उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयन्ति के साथ साथ मकर संक्रानित का पर्व एवं लोहडी का भी पूजन मंगलवार को ही किया गया।पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के किशोर विधानी ने बताया कि मण्डल की ओर से मंगलवार को आम भण्डारे में गाजरे के हलवे के प्रसाद का भी भोग लगाकर वितरण किया गया।मण्डल के जितेन्द्र रंगवानी,श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के सलाहकार एवं सब्जी मण्डी के अध्यक्ष भैरू धनवानी,रमेश लखानी,अगन प्रकाश छबलानी,रमेश लालवानी,हरू छत्तानी,गुल छत्तानी,दौलतराम खुशालानी,बच्चू हरवानी,टेउंमल धर्मवानी,थांवरदास नवलानी,शंकर भाई सांवरिया सहित अन्य ने सेवाऐ प्रदान की।मंगलवार को दोपहर में 1.00 बजे महाआरती के पश्चात आम भण्डारे एवं पल्लव प्रार्थना के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न किया जायेगा।
रमेश लालवानी
महासचिव
