जतोई दरबार की ओर सर्दी बचाव हेतु सेवा कार्य
अजमेर- - बढती सर्दी में बचाव हेतु जतोई दरबार नगीना बाग की ओर से जरूरतमंद परिवारों तक गर्म कपडों व शाॅल का वितरण कर सेवा कार्य किये गये।
जतोई दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि दरबार की ओर लाॅकडाउन के समय से जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री व सब्जियां पहुंचाने के लिये दरबार के सेवाधारियों के साथ अलग अलग काॅलोनियों में राशन सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाले, मसाले,तेल,नमक, शक्कर, चाय व सब्जियों की थैलियां बनाकर परिवारों तक नियमित सेवा की जा रही है।
इस क्रम में वर्तमान समय में हो रही सर्दी के कारण समाज के भामाशाह व सेवाधारियोें की ओर से मिलकर सेवा में नाका मदार, अर्जुनलाल सेठी नगर, कंचन नगर दौराई सहित विभिन्न क्षेत्रों में 312 परिवारों को स्वेटर, टोप, जोराब, कम्बल का वितरण किया गया। दरबार में आरती के समय विशेष प्रार्थना भी की जा रही है।
सेवाकार्य में पुष्पा साधवाणी, राहुल ठावराणी, राजेश खटवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दयाल, दौलतराम सहित सेवाधारी उपस्थित थे।
(राहुल ठावराणी)
मे9602801575