ब्रिस्बेन में 3 दिन का लॉकडाउन,UK के कोरोना स्ट्रेन का मामला
UK के कोरोना स्ट्रेन का मामला, ब्रिस्बेन में 3 दिन का लॉकडाउन
ऑस्ट्रेलिया (Australia Coronavirus) के ब्रिस्बेन शहर (Brisbane) में UK के कोरोनावायरस स्ट्रेन (UK Strain of Covid-19) का मामला सामने आने के बाद तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
ब्रिस्बेन में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. (फाइल फोटो)
ब्रिस्बेन:
ऑस्ट्रेलिया (Australia Coronavirus) के ब्रिस्बेन शहर (Brisbane) में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. दरअसल वहां स्थित एक क्वारंटाइन होटल का कर्मचारी UK के कोरोनावायरस स्ट्रेन (UK Strain of Covid-19) से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. प्रशासन ने बताया कि आज (शुक्रवार) शाम से ग्रेटर ब्रिस्बेन में रहने वाले 20 लाख से ज्यादा लोगों को घरों में ही रहना होगा
यह माना जा रहा है कि ब्रिटेन से लौटे यात्री से ही क्वारंटाइन होटल के कर्मचारी में कोरोना का नया रूप फैला होगा. ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. क्वींसलैंड स्टेट में बीते दिन वैसे तो कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन Covid-19 के नए रूप की दस्तक से प्रशासन जरूर अलर्ट मोड पर आ गया.