Maruti लेकर आ रही है नई SUV, पूरी तरह से Baleno पर होगी बेस्ड
नई दिल्लीः Maruti new SUV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अब अपनी एक दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है. यह नई एसयूवी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर बेस्ड होगी. यह एसयूवी अपने सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.
यह है इस मॉडल का कोडनेम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस नए मॉडल का कोडनेम YTB रखा है और इसकी डिजाइन या तो कूपे की तरह होगी या फिर क्रॉसओवर जैसी हो सकती है.
जैसा कि हमने बताया कि यह कंपनी की तरफ से दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में अपनी Vitara Brezza को लांच किया था. हालांकि कंपनी ने इसे पहले डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में कंपनी ने डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू करते हुए इसे नए अपडेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है.
यह गाड़ियां है पहले से मौजूद
जानकारों का मानना है कि यह नई Baleno बेस्ड एसयूवी किफायती होगी और कंपनी इसमें सेग्मेंट के अनुसार सभी बेहतर फीचर्स को शामिल करेगी. इस सेग्मेंट में पहले से ही Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.