मस्तुरी पुलिस द्वारा डीजल चोर के विरुद्ध कार्यवाही।
अवैध रूप से डीजल चोरी कर बेचने वाले चोर के खिलाफ मस्तुरी पुलिस की कार्यवाही । मस्तुरी के खैरा मेन रोड का मामला ।
40 लीटर डीजल जप्त की गई । इस्त क्र- 05/20 धारा 41(1-4) जा.फौ.
नाम आरोपी - 01. उमा शंकर चंद्राकर पिता रामावतार उम 35 साल साकिन रलिया
2. हरनारायण पांडेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पांडेय उम 28 साल साकिन रलिया थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जप्ती-40 लीटर डीजल कीमती 2800 रुपये।
मस्तूरी - थाना मस्तुरी क्षेत्र में अवैध रूप से डीलज चोरी कर बेचने जाने की संभावना थी इस सबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध डीजल चोर की सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मस्तुरी थाना प्रभारी मस्तुरी को दिये थे।
निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र मे मुखबीर सक्रिय किया गया। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम खैरा में अवैध डीजल चोरीकर बिक्री कर रहा हैं। जिस पर थाना मस्तुरी पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम रलिया के आरोपी 1. उमाशंकर चंद्राकर 2. हरनारायण पांडेय के कब्जे से 20-20 लीटर डीजल को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मस्तुरी में इस्त.क्र. 05/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ के तहत आरोपीयों को गिर, कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाहक के नेतृत्व
में प्र.आर. 1339 मनोज राजपुत आर. विनोद केंवट,चंद्रप्रकाश,दीपक साहू का सराहनीय भूमिका रही।