आरक्षक पर रेत माफियाओं ने चढ़ाया ट्रेक्टर,पैर में फ्रेक्चर, दो आरोपी गिरफ्तार, एसपी पहुचे मौके पर

रेहटी थाना क्षेत्र में रेत चोरी के विरूद्ध की गई सख्त कार्यवाही,एसपी मौके पर पहुचे,2 आरोपी गिरफ्तार
सुशील संचेती
सीहोर। थाना रेहटी अन्तर्गत दिनांक 30 जुलाई की रात्रि में जहाजपुरा के पास रात में रेत के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर सलकनपुर पुलिस चौकी प्रभारी एवं तीन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुँचे । तीन ट्रेक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। ट्रेक्टर ट्राली आते दिखने पर आरक्षक द्वारा रोकने का प्रयास किया किन्तु ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने ट्रेक्टर दौड़ाया जो आरक्षक के पैर चढ़ा दिया, जिससे आरक्षक के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। रिपोर्ट पर थाना रेहटी आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 307,353,186, 188, 332,379,34 के तहत कार्यवाही की गई ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी बुदनी श्री एस.एस.पटेल, निरीक्षक थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविन्द्र कुमरे, निरीक्षक थाना प्रभारी शाहगंज श्री नरेन्द्र कुलस्ते, निरीक्षक थाना प्रभारी श्री आर.एन.शर्मा एवं रक्षित निरीक्षक कविता डामोर तथा रक्षित केन्द्र एवं थानों के बल के साथ घटना स्थल जहाजपुरा एवं जहाजपुरा खदानों का भ्रमण किया गया ।
प्रकरण में दो आरोपियों दीपक कीर और विनायक कीर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर लिया हैं। तथा क्षेत्र में ऐसे सभी अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र चौहान ने निर्देश दिये गये हैं।
