दो दिनी लॉक डाउन में 200 से अधिक लोगो पर कार्यवाही,24 हजार से अधिक बसूले

आज 4 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आष्टा से निकल कोरोना वायरस संक्रमण पहुचा ग्रामो तक
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने दो दिन का लॉक डाउन पूर्ण
दूसरे दिन भी प्रशासन-पुलिस का आया सख्त रवैया सामने
तफरी करने निकले लोगो को भेजा घर
व्यापारियों ने बनाया लॉक डाउन को सफल
दो दिन में करीब 200 लोगो पर 24 हजार से अधिक किया जुर्माना
सुशील संचेती
आष्टा । आष्टा एसडीएम के आदेश के तहत आज दो दिवसीय लॉक डाउन के दूसरे दिन एसडीएम रवि वर्मा, तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,जावर में रत्नेश श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी, मुकेश गुप्ता आज प्रातः से ही नगर भ्रमण पर निकले,लॉक डाउन के बाद भी जो लोग नगर में एवं ग्रामो से अपने अपने घरो से बहार घूमने निकले उन्हें रोका टोका ओर सख्ती के साथ वापस घरो की ओर भेजा।
आष्टा में प्रशासन पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़कों पर आये बाइक चालको को रोका नपा ने उन बालक चालको की मास्क नही पहनने के बदले 100-100 रुपये के जुर्माने की रसीद काट घर रवाना किया।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार दो दिन में करीब 200 से अधिक लोगो की रसीदे काट करीब 24 हजार 960 रुपये बसूले गये।
आज एसडीएम रवि वर्मा पूरे नगर में घूमे नागरिको से अपील की की वे लॉक डाउन का पालन करे और घरो में रहे। एसडीएम अधीनस्थों के साथ नगर भृमण पर नजर आये।
आज प्रातः एसडीएम श्री रवि वर्मा सादल बल,अधीनस्थों के साथ भोपाल नाके पर पहुचे,हाथो में डंडा लिये एसडीएम खुद उन लोगो को रोकने में जुटे रहे जो बिना कारण के लॉक डाउन में भी घरो से बाहर आये,आज कई महिलाओं को भी रोका टोंका वापस भेजा।
दो दिन लॉक डाउन में मेडिकल, पेट्रोल पंप सहित अन्य अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को इस लॉक डाउन से मुक्त रखा गया था।
वही दूध डेरियों को प्रातः 7 से 10,शाम 5 से 7 तक खोलने की छूट दी गई थी।
एसडीएम रवि वर्मा के आदेश पर आष्टा नगर के सभी व्यापारियों ने दो दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर लॉकडाउन को 100% सफल बनाया।
वही कुछ नासमझ लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए घोषित किया गया उक्त दो दिवसीय लॉकडाउन में अपने घरो से घूमने फिरने,तफरी करने निकल कर अपनी नासमझी का उदाहरण पेश किया।
आज प्रातः से देर रात तक नासमझ नागरिक प्रशासन पुलिस की कड़ी फटकार के बाद अपने दुपहिया-चुपहिया वाहनों से दिन भर इधर उधर घूमते फिरते नजर आए। लगता है ये प्रेम की भाषा नही सुनेंगे ओर ना ही समझेंगे।
यही कारण रहा की आज आष्टा एसडीएम के हाथों में डंडा केवल नजर ही नही आया कई बार वो डंडा घुमा भी।
दोनों दिन शाम के बाद कई नागरिक चौक चौराहों पर एवं ओटलों पर भी बैठे हुए देखे गये।
आज प्रातः नगर भ्रमण पर निकले आष्टा एसडीएम श्री रवि वर्मा तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी सबसे पहले वे कॉलोनी चौराहे,टाकीज चौराहा,नया बस स्टैंड,अलीपुर,गल चौराहा,गंज आदि स्थानों पर पहुचे यहां पर उन्होंने दुपहिया चुपहिया वाहनों से घूमने फिरने तफरी करने के लिए निकले नागरिकों को रोका उन्हें कड़ी फटकार लगाई और सख्त चेतावनी के साथ घरों पर भेजा।
यहां के बाद उक्त दल भोपाल नाके पहुंचा भोपाल नाके के बाद एसडीएम पुराना बस स्टैंड एवं अलीपुर चौराहा इंदौर नाका भी पहुचे।
कई स्थानों पर बड़ी संख्या में युवक बन्द दुकानों के ओटलों पर बिना मास्क लगाये सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए झुंड में नजर आने पर एसडीएम अपने वाहन से उतरे और इन सब को कड़ी फटकार लगाते हुए घर भेजा।
कई दुपहिया चुपहिया वाहन चालकों को रोक कर घरो से बहार आने का कारण पूछ उन्हें वापस किया।
आज प्रशासन पुलिस के दल ने अलीपुर,बायपास, भवानी चौक, बड़ा बाजार,सिकंदर बाजार,गंज कन्नोद रोड का भ्रमण किया।
लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केश:-आष्टा में लगातार पॉजिटिव केश की संख्या बढ़ती जा रही है,आज खबर आई की आज ग्राम भंवरी में एलएंडटी कम्पनी का एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,इसके सहित अब आष्टा में पॉजिटिव केश की कुल संख्या 47 हो गई है।
कल भी एक पॉजिटिव केश सांई कालोनी में मिला था
आज आष्टा में एक ही प्रकरण पॉजिटिव आया है।
आष्टा में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केश चिंता का बडा कारण बनते जा रहे है।
अभी तक संक्रमण प्रभाव का क्षेत्र आष्टा नगर ही था,अब ये धीरे धीरे ग्रामो में भी पैर पसारने लगा है। अभी तक ग्राम सेवदा,कजलास,जावर,भंवरा, भंवरी, कोठारी,मानाखेड़ी,आदि ग्रामो में भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है।
अभी अभी:-अभी आज प्रातः लिए गये सैम्पलों की आई रिपोर्ट में 4 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,इसमें 1 जावर में तथा 3 कोठरी में पॉजिटिव पाये गये है,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया की इन चारों को सीहोर भेजा जा रहा है,कन्टेंटमेंट झोन बनाये जाएंगे।
