राहुल बजाज ने शाह से सवाल पूछा था, बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय गड़े मुर्दे उखाड़ लाए
मोदी सरकार पर दिए राहुल बजाज के बयान के बाद, वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. राहुल बजाज ने ईटी नाउ के एक अवॉर्ड फंक्शन में अमित शाह के सामने कहा कि बिजनेसमैन के बीच डर का माहौल है. लोग सरकार की आलोचना से घबराते हैं. जिस पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने तो आ ही गई है, लोग सोशल मीडिया पर भी बजाज को ट्रोल कर रहे हैं.
राहुल बजाज के बयान का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दो ट्वीट किए. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा-
‘ईटी अवार्ड्स में राहुल बजाज ने कहा कि आप अनिश्चितता का वातावरण बना रहे हैं. जो डर गया वो मर गया. कॉरपोरेट दुनिया के किसी व्यक्ति ने लंबे समय बाद, जिसका सभी लोग बहुत विरोध करते हैं, सच बोलने का हिम्मत दिखाया है.’
![]()
*NewsFirst* : Rahul Bajaj said in ET Awards : "You are creating an environment of uncertainty" . . . "Jo dar gaya, Woh mar gaya"
After ages someone from corporate world, all of whom preach a lot 2opposition, has courage 2speak some truth 2power
148 people are talking about this
दूसरे ट्वीट में अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा-
‘राहुल बजाज ने ईटी अवॉर्ड्स के एक कार्यक्रम में कहा कि यूपीए सरकार में किसी को भी गाली दे सकते थे. आपके खिलाफ बोलने से लोग डरते हैं. आप काम कर रहे हैं तो फिर लोगों को बोलने की आजादी क्यों नहीं है. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं.’
![]()
*NewsFirst* : "UPA Govt mein kisi ko bhi gaali de sakte the. Aapke khilaaf bolne se log darte hain. Aap kaam kar rahen hain, toh phir logon ko bolne kee azadi kyu nahi" : Rahul Bajaj says in ET Award Function (Right Now)
• FM Nirmala Sitharaman is present at the function.
➥
296 people are talking about this
राहुल बजाज के बयान पर कांग्रेस की राजनीतिक टिप्पणी का जवाब बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय ने दिया. उन्होंने सीधा राहुल बजाज के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. पहले तो उन्होंने अमित शाह के भाषण का वो टुकड़ा पोस्ट किया, जिसकी चर्चा कम हो रही है. इसके बाद राहुल बजाज को ‘कांग्रेसी’ बता दिया. अमित मालवीय ने राहुल बजाज के पुराने बयान को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-
‘राहुल बजाज ने कहा था कि राहुल गांधी को छोड़कर मेरे लिए किसी की भी तारीफ करना मुश्किल है.
अपनी आस्तीन पर राजनीतिक चोला खुलकर पहन लें और बकवास के पीछे छुपने से बचें कि डर का माहौल या फिर ऐसा वैसा…’
![]()
‘It is difficult for me to praise anyone’, said Rahul Bajaj except off course if it is Rahul Gandhi.
Wear your political affiliation on your sleeve and don’t hide behind inanities like there is atmosphere of fear and all that...
2,707 people are talking about this
अमित मालवीय ने राहुल बजाज के एक और पुराने बयान को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-
‘अगर किसी के पास राहुल गांधी के प्रति इस तरह की चापलूस सोच थी, जबकि वो खुद एक आपदा है. तो ऐसा लगना स्वाभाविक है कि मौजूदा शासन सबसे खराब है.
सच तो यह है कि लाइसेंस राज में फलने-फूलने वाले उद्योगपति हमेशा से कांग्रेस के आभारी रहेंगे’
![]()
If one had such fawning view of Rahul Gandhi, when he is an unmitigated disaster, then it is only natural to spin imaginary yarn and assume the worst for the current regime.
Truth be told - industrialists who flourished in the license raj will always be beholden to the Congress.
1,405 people are talking about this
अमित मालवीय ने राहुल बजाज के उस बयान पर भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी मिनिस्टर्स से नहीं मिलते. अमित मालवीय ने आईआईएम की एक केस स्टडी ट्वीट करते हुए लिखा-
क्या राहुल बजाज ने ऐसा कहा कि वो मंत्रियों से नहीं मिलते हैं?
राहुल बजाज ने स्कूटर्स इंडिया में हेरफेर करने के लिए अपने मिनिस्ट्रियल कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल किया. बजाज ऑटो के साथ प्रपोज़्ड डील ट्रांस्परेंट नहीं था.
![]()
Did Rahul Bajaj say that he doesn’t meet Ministers?
IIM A case study: Rahul Bajaj used his Ministerial contacts to manipulate Scooters India. The proposed deal with Bajaj Auto was not transparent. http://vslir.iima.ac.in:8080/jspui/bitstream/11718/20526/3/WP%202001_1680.pdf …
2,224 people are talking about this
अब सरकार के खिलाफ किसी का इतना बड़ा बयान हो और ट्विटर यूजर्स ट्रोल ना करे ऐसा हो ही नहीं सकता है. राहुल बजाज के इस बयान पर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है-
‘सच में राहुल बजाज ऐसा है क्या? क्या यूपीए की सरकार में लोग जिसकी चाहते थे, उसकी आलोचना कर पाते? आपने अपना बयान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने दिया है. मुझे वो वीडियो दिखाइए जिसमें आप सोनिया गांधी के सामने आलोचना कर रहे हों. मुझे वो आर्टिकल भी दिखाइए जिनमें सोनिया गांधी की आलोचना हुई हो.’
![]()
Really,Rahul Bajaj?
During UPA,folks could criticize anybody they wanted?
U made ur comments straight to face of BJP President Amit Shah
Show me video of u criticizing Cong President Sonia Gandhi to her face
In fact, show me any media article (2004-2014) that criticized Sonia
2,486 people are talking about this
इसके अलावे भी कई लोगों ने राहुल बजाज को ट्रोल किया और बजाज कंपनी को बुरा भला कहा. हालांकि राहुल बजाज की तारीफ करने वालों की भी संख्या काफी बड़ी मात्रा में थी.