गेल को कोई खरीद नहीं रहा था, उन्हीं ने लिखी जीत की कहानी और यूं लगाए ठुमके
नई दिल्ली : आईपीएल के लिए क्रिस गेल क्या मायने रखते हैं, इस बात का अंदाजा उन्होंने रविवार को चेन्नई के खिलाफ हुए मैच एक बार बता दिया. चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने अपनी आतिशी पारी से इस बात के साफ संकेत दे दिए, कि पंजाब की टीम ने उन्हें खरीदकर समझदारी दिखाई. आईपीएल की नीलामी में पहली दो बोलियों के बाद भी क्रिस गेल को खरीदा नहीं गया था. बाद में तीसरी बोली में प्रीति जिंटा ने दो करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें खरीदा. तब इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि 38 साल के हो चुके गेल क्या पुराना रंग जमा पाएंगे.
रविवार को चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे गेल ने 33 बॉल में 63 रन ठोक डाले. उन्होंने लोकेश राहुल के साथ मिलकर चेन्नई के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. राहुल ने 37 रनों की पारी खेली. लेकिन लोगों का दिल जीता क्रिस गेल की तूफानी पारी ने. उन्होंने 33 बॉल में 63 रन बनाए. इसमें उन्होंने 22 बॉल में 50 रन ठोक दिए. ये उनके आईपीएल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी. इससे पहले वह 17 गेंद में हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.